मैथ्स की तैयारी के लिए इन टिप्स को फॉलो करके ला सकते हैं अच्छे मार्क्स, ये हैं वो टिप्स

img

भाजपा सरकार पर ​अखिलेश यादव ने​ साधा निशाना, कहा भाजपा की सरकार आज़…

नई दिल्ली: मैथ्स की तैयारी कर रहें स्टूडेट्स के लिए खुश नसीब साबित होने वाले है ये कुछ टिप्स जिसके बारे में आज आप आपको बताऐंगे। अब ज्यादा इंताजार न करातें हुए आपको बताते चलें की, सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं फरवरी के मध्म से शुरू होनी हैं। परीक्षा की डेटशीट जनवरी की शुरुआत में जारी कर दी जाएगी।

वहीं 10वीं के स्टूडेंट्स के पास परीक्षा की तैयारी के लिए ढाई महीने का समय रह गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिससे ज्यादातर स्टूडेंट्स घबरातें हैं. साथ ही यह ऐसा सब्‍जेक्‍ट है जो बहुत ही कम स्टूडेंट्स को पसंद होता है। लेकिन अच्छी तैयारी करने के बाद आप इस सब्जेक्ट में अच्छे नंबर ला सकते हैं।

कांग्रेसी नेताओ को ये धमकी देना पड़ा महंगा, इन 7 कांग्रेसी नेताओं को हुई तीन साल की जेल, बता दें की…

कई स्टूडेंट्स हर साल मैथ्स में 90 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल करते हैं, क्योंकि उन्हें मैथ्य की तैयारी करने का सही तरीका मालूम होता है। हालही में देखा गया है कि, कई स्टूडेंट्स को तैयारी का सही तरीका नहीं पता होता और दिन-रात पढ़ने के बाद भी वह अच्छे नंबर नहीं पा पाते. ऐसे में हम 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छे नंबर हासिल करने के लिए कुछ टिप्स (CBSE Maths Tips) लेकर आए हैं।

लोगों के वोटिंग करने के दौराल कांग्रेस प्रत्याशी ने लहराई पिस्तौल, सवालों के लाल घेरे में आई कांग्रेस

ज्यादा स ज्यादा स्कोर बढ़ाने करने के लिए अपनाएं ये तरीके

1. स्टूडेंट्स सबसे पहले एग्जाम के पैटर्न और क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट को समझें और फिर एक टाइम टेबल बनाएं।
2. परीक्षा में पहले 15 मिनट पढ़ने के समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करें।
3. एनसीआरटी की किताब में दिए गए सभी क्वेश्चन और सॉल्वड एग्जापल क्वेश्चन को सॉल्व करें।
4. एक अंक के सवाल पर ज्यादा डिटेल में जवाब न दें।
5. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करें, इसका फायदा आपको परीक्षा के समय होगा और आप पेपर को सटीक और तेजी से हल कर पाएंगे।
6. फॉर्मूला और थ्योरम को किसी भी समय आसानी से रिवाइज करने के लिए दोनों की अलग-अलग कॉपी बनाएं।
7. परीक्षा के एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई करने से बचें।
8. पढ़ाई के दौरान नियमित छोटे ब्रेक लें।
9. स्ट्रेस न लें और हमेशा पॉजिटिव रहें।

Related News