ताजमहल का ये राज़ नहीं जानते होंगे आप, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

अजब-गजब ।। आज हम आपको ताजहमल के बार में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपको यकीन नहीं होगा और शायद ही आपको ताज के इस राज़ के बारे में पता हो।

ताजमहल की नींव एक विशेष प्रकार की लकड़ी पर रखी गयी थी। यह लकड़ी एक ऐसी लकड़ी है जो नमी सौंखती है। जिस स्थान पर ताजमहल का निर्माण करवाया जा रहा था उस स्थान की जमीन में बहुत मात्रा में नमी मौजूद थी इसलिए उस स्थान पर जब नमी रहेगी तब तक ताजमहल मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।

पढ़िए- पुरूषों के इस अंग के पीछे पूरी तरह पागल होती है लड़कियां

ताजमहल की मीनारे एक दूसरे की तरफ झुकी हुई है। जब ताजमहल का निर्माण हो रहा था उस समय के इंजीनियरों ने बहुत दिमाग लगाया था। उन्होंने इन मीनारों को इस प्रकार से बनाया था कि वह भूकम्प आने पर मुख्य इमारत पर न गिरे।

ताजमल में लगे सभी फव्वारे एक साथ काम करते है। इन फव्वारों में कोई भी मशीन नही लगी हुई है। प्रत्येक फव्वारें के नीचे एक टंकी लगी हुई है जो एक निश्चित दबाव बनने के बाद पानी बाहर फेंकती है।

फोटो- फाइल

Related News