CORONA से लड़ाई में युवराज सिंह ने अब खोली तिजोरी, किए इतने लाख रुपए का दान

img

नई दिल्ली ।। भारत में CORONA__VIRUS संक्रमण ने हर समाज और तबके को लोगों को प्रभावित किया है। देश में CORONA__VIRUS संक्रमित लोगों की संखया में निरंतर इजाफा हो रहा है। हालांकि भारत सरकार ने कोरोना के कहर से बचने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं। कोविड-19 प्रभावित लोगों की कई क्रिकेट भी सहायता कर रहे हैं। अब CORONA__VIRUS से सरकार की लड़ाई में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आगे आए हैं।

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने CORONA__VIRUS से लड़ाई में पीएम केयर्स फण्ड्स में 50 लाख रुपये दान किए हैं। इसके अलावा युवराज सिंह ने CORONA__VIRUS के विरूद्ध लोगों से मिलकर लड़ने की अपील की। देश में अगर देखा जाए तो इस समय CORONA__VIRUS संक्रमित लोगों की संख्या हजारों है। वहीं दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, आज एकजुटता के इस अवसर पर मैं प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख रुपये दान में देता हू्ं। इससे सरकार को CORONA__VIRUS संक्रमित लोगों के विरूद्ध लड़ाई में सहायता मिलेगी। युवराज सिंह ने कहा आप लोग भी कुछ न कुछ CORONA__VIRUS पीड़ितों की हेप्ल करें।

पढ़िएःआरसीबी से हारने से मुझे नफरत थी, लेकिन अब इस टीम ने जीता दिल- गौतम गम्भीर

इससे पहले आज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपने गृहनगर जालंधर में CORONA__VIRUS प्रभावित पांच हजार परिवारों को राशन और खाने की वस्तुएं बटवाईं। हरभजन सिंह ने कहा कि इन कोरोना प्रभावित लोगों की सहायता आगे भी जारी रहेगी।

Related News