मौदान पर होगी युवराज़़ की वापसी- ये मैच खेलने की जताई इच्छा, BCCI से मांगी अनुमति

img

नई दिल्ली॥ वर्ष 2019 जून में जब इंडिया के बड़े खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था, तब उनके क्रिकेट फैन्स बहुत दुखी हुए। अब युवराज सिंह के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज़़ सामने आ रही है। दरअसल युवी ने संन्यास से वापस आने का मन बना लिया है और वह फिर से क्रिकेट के मैदान पर दहाड़ने के लिए तैयार हैं। इसके लिए युवी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक लेटर लिखा है।

Yuvraj Singh

आपको बता दें कि बीचे चार-पांच दिनों से युवी की वापसी की खबरें आ रही थी। इस बीच युवराज सिंह ने क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर खुलासा किया है। युवराज ने कहा है कि उन्होंने लॉकडाउन के वक्त में पंजाब के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। उस वक्त मुझे बहुत अच्छा लगा।

युवी ने बोले- उस दौरान जब मैनें नेट्स में बैटिंग की तो मैं अपने पुराने लय से बॉल को हिट कर रहा था। जबकि सब जानते हैं कि मैं बहुत लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हूं। इसके अलावा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के सचिव पुनीत बाली ने मुझसे संन्यास से वापसी के बारे में पूछा।

हालांकि मैंने उनके इस प्रश्न पर बहुत सोचा समझा और 3-4 हफ्तों के बाद मैनें मन बनाया कि मैं पंजाब के लिए घरेलू टी20 क्रिकेट खेल सकता हूं। हालांकि मुझे बीसीसीआई से इसकी मंजूरी का इंतजार है। इस मामले को लेकर युवराज सिंह ने बीसीसीआई के डायरेक्टर सौरव गांगुली को लेटर लिखा है।

 

Related News