UP के इस जिले में भी पहुंचा Zika virus, मिले इतने केस, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

img

उन्नाव। यूपी के कानपुर जिले में जीका वायरस के सौ से अधिक मामले सामने चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग इस वायरस की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। हर जगह पर दवा का छिड़काव और फांगिंग कराई जा रही है। वहीं तमाम प्रयासों के बावजूद अब ये वायरस राज्य के दूसरे जिलों में भी अपनी पहुंच बना रहा है। अब कानपुर के पडोसी जिले उन्नाव में भी जीका वायरस का पहला केस आया है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

ZIKA VIRUS

बताया जा रहा है कि उन्नाव के इस मरीज को कई दिन से बुखार आ रहा था। 3 दिन पहले कानपुर में इसके सैंपल की जांच की गयी तो मरीज के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मरीज को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके घर के आस-पास दवाओं का छिड़काव किया गया। वहीं घर के बाकी सदस्यों को आइसोलेट किया गयाकर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा कॉलोनी निवासी राजेश पेशे से मजदूर हैं और वह कानपुर के लाल बंगला में स्थित एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। राजेश को पिछले 1 हफ्ते से बुखार और आंखों में जलन होने की शिकायत थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मरीज के डेंगू के साथ ही अन्य दूसरे टेस्ट कराए जिसमें जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ सत्य प्रकाश के मुताबिक मरीज में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर उपचार की कोशिश की जा रही है।

Related News