img

zimbabwe vs india 2024: जिम्बाब्वे दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हालात कुछ ठीक नहीं।  भारतीय टीम वर्तमान में जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहाँ उसे पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है। सीरीज़ के पहले मैच में भारत की युवा टीम को निर्णायक हार का सामना करना पड़ा।

इस दौरे के दौरान शुभमन गिल टीम की अगुआई कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी कप्तानी की पहली पारी है। इस अभियान की शुरुआत टीम इंडिया की हार से हुई, जिसने विश्व चैंपियन को चारों पारियों में हराकर चौंका दिया। भारत की वर्तमान में यंग टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी जो घरेलू क्रिकेट खेलने का लायक नहीं फिर भी चयनकर्ताओं ने उसे टीम में मौका दे दिया।

हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की। ये खिलाड़ी आईपीएल में काफी असरदार रहा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहा है। बता दें कि आईपीएल के बीते सीजन में उन्होंने 204.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। अभिषेक के बैट से आईपीएल 2024 में कुल सात फिफ्टी निकली थी।