फूड डिलीवरी टेक कंपनी Zomato ने देश के 225 छोटे शहरों में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। कंपनी ने यह कदम अपने घाटे को कम करने के लिए उठाया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कुल ऑर्डर मूल्य में इन शहरों की हिस्सेदारी महज 0.3 % थी। दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। शुक्रवार को कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की।
कमाई में आई कमी
इन 225 शहरों में सेवाओं के निलंबन को लेकर कंपनी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों में इन शहरों की कमाई अच्छी नहीं रही। हालांकि, कंपनी ने प्रभावित शहरों के नाम नहीं बताए हैं। वहीं, कंपनी ने प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने के लिए किए गए उपायों के बारे में भी बताया। Zomato ने बताया कि ऑर्डर की संख्या बढ़ाने के लिए उन्होंने गोल्ड सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है।
कितना हुआ नुकसान
Zomato भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फूड डिलीवरी ऐप है। पिछले साल 2021-22 में कंपनी का फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस देशभर के 1,000 से ज्यादा शहरों में चालू था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा 5 गुना बढ़कर 343 करोड़ रुपए हो गया है।
_1251310932_100x75.jpg)
_1154588006_100x75.jpg)
_884485406_100x75.jpg)
_1545326548_100x75.jpg)
_1080068194_100x75.jpg)