www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
पंजाब।। देश में जिस तरह से पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं उससे तो ऐसा लग रहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को किसी की बुरी नजर लग गयी है। आये-दिन किसी न किसी राज्य से पत्रकारों की हत्याओं से सम्बंधित खबरें आ रही हैं। ताजा मामला पंजाब से है जहाँ मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे सिंह और उनकी माँ गुरुचरन कौर की निर्मम हत्या कर दी गई है। उन दोनों का शव उनके मोहाली स्थित आवास फेज-3 के बी-2 से मिला है। पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।
हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगातार हमलों की जैसे बाढ़ आ गयी है और उनकी हत्याएं की जा रही हैं। हाल ही में कन्नड़ भाषा की चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में उनके घर के बाहर हत्या के बाद फिर त्रिपुरा में शान्तनु भौमिक की कवरेज के दौरान हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आज के.जे सिंह की हत्या खबर आई है।
पढ़ें-BJP समर्थक पार्टी पर आरोप , रैली के कवरेज के दौरान पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या!
के.जे सिंह अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व समाचार संपादक थे। उनकी माँ 92 साल की थीं। पुलिस के अनुसार दोनों लोगों की हत्या की गई है। फ़िलहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने TWEET कर वरिष्ठ-पत्रकार और उनकी माँ की हत्या पर दुःख जताया है। उन्होंने पुलिस से घटना में लिप्त अपराधियों को तुरंत पकड़ने को अपील की है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/9117


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
