www.upkiran.org
लखनऊ ।। Samajwadi Party में राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav और Shivpal Yadav की दूरियां कम होती नजर आ रही है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav के लिए चचा शिवपाल यादव के बयानों में बहुत नर्मी भी नजर आ रही है।
पढ़िए- योगीराज: इस अफसर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायी तो कर दिया ट्रांसफर
इसी बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने शिवपाल के करीबी नेता को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बताया जा रहा है कि शिवपाल से बिगड़े रिश्ते को बहाल करने की दिशा में अखिलेश ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार, Samajwadi Party में निकाय चुनाव के समय अखिलेश और चचा शिवपाल के बीच दूरियां कम होती दिखाई दे रही है और अखिलेश यादव ने शिवपाल के करीबी नेता को बड़ी जिम्मेदारी देकर सुलह का पहला कदम बढ़ाया है।
पढ़िए- AAP ने यूपी के नगर-निकाय चुनाव में ठोंकी ताल, 27 बिंदुओं पर जारी किया घोषणा-पत्र
इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने हरमोहन के बेटे सुखराम सिंह को लखनऊ बुलवाया और सुखराम यादव को कानपुर में पार्टी नेताओं को एक करने की जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि जिस वक्त मुलायम यूपी के मुख्यमंत्री थे, उस वक्त प्रदेश का छोटा मुख्यमंत्री हरमोहन को कहा जाता था और वह शिवपाल यादव के बेदह करीबी बताए जाते है।।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/11021


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
