www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। दो भाजपा विधायक एक महिला की खूबसूरती को लेकर घिनौंनी बातें करने लगें। इन सभी बातों का ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
जांच हुई, तो IAS अधिकारी अनूप यादव जा सकते हैं जेल
मामला यूपी के फिरोजाबाद है। यहां दो विधायक एक महिला विधायक की सुंदरता को लेकर अश्लीलता वाली बात कर रहे थे। इसको लेकर जब शिकायत भाजपा हाईकमान तक पहुंची तो मामले में दोनों को तलब किया गया है।
PIX: पुजारी ने लिखा कानून व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार, कहा “जय श्री राम” फंदे से झूल गया
तो वहीं भाजपा विधायकों के वायरल हो रहे ऑडियो को सुनकर इलाके के लोग भी मजा ले रहे हैं।
लड़का-लड़के से करता था प्यार, लेकिन केस कर दिया लड़की ने
खबर के मुताबिक भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सपा के नेता इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इलाके में प्रचारित करने में जुट गए हैं।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/5451


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
