img

www.upkiran.org

नई दिल्ली।। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM नरेंद्र मोदी पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए नोटबंदी को “विनाशकारी आर्थिक नीति” (कैटस्ट्रॉफिक इकोनॉमी पॉलिसी) करार दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा इससे लोगों के बीच असमानता की खाई बढ़ सकती है और भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में यह “अबतक की सबसे बड़ी सामाजिक-विपत्ति” साबित होगी।

इसे भी पढ़ें-जीवित मरीज को मृत घोषित कर भेज दिया पोस्टमार्टम के लिये, फिर वहां हुआ कुछ ऐसा जिसने उड़ा दिये सबके होश

उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि इस “भारी गलती” को उन्हें स्वीकार करना चाहिए और अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए आम-सहमति की दिशा में काम करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, “नोटबंदी एक विनाशकारी आर्थिक-नीति साबित होने जा रही है। इसके कारण कई प्रकार की आर्थिक-सामाजिक, प्रतिष्ठात्मक और संस्थागत क्षति हुई GDP का गिरना तो महज आर्थिक नुकसान का एक संकेतक है। नोटबंदी हमारे समाज के गरीब तबके पर और व्यापार पर जो असर हुआ है, वह किसी आर्थिक-सूचक की तुलना में कहीं ज्यादा हानिकारक है।”

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र के बाद अब यहां भी BJP ने उतारे मुस्लिम प्रत्याशी

गौरतलब है कि PM नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को नोट-बंदी की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे काला-धन, भ्रष्टाचार, नकली-मुद्रा और आतंकवादियों के वित्त-पोषण पर रोक लगेगी। हालांकि बाद में उन्होंने यह कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य नकदी लेन-देन को कम करने और अर्थव्यवस्था को डिजिटल भुगतान की तरफ ले जाना है।

इसे भी पढ़ें-सरकार की असफलता पर कार्टून बनाया तो भेज दिया जेल

मनमोहन सिंह ने कहा कि यह लक्ष्य प्रशंसनीय है, लेकिन सरकार को आर्थिक-प्राथमिकताओं को दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि नकदी-रहित अर्थव्यवस्था का लक्ष्य छोटे उद्योगों को बड़ा बनाने में सक्षम होगा ही, जबकि यह हमारी प्राथमिकता होना चाहिये।

http://upkiran.org/11338

--Advertisement--