www.upkiran.org
लखनऊ ।। Congress ने मंगलवार को लखनऊ से अपने Congress उम्मीदवार को बदल दिया है। Congress की ओर से Prema Awasthi ने नामांकन भरा। सोमवार कल को Congress ने इस पद के लिए पूर्व IAS कुसुम शर्मा को उम्मीदवार बनाया था।
पढ़िए- प्रिंसिपल क्लास-रूम में करवा रही थी मसाज, पैरेंट्स ने बना लिया VIDEO
जानकारी के अनुसार, Prema Awasthi पूर्व विधायक पुत्तू अवस्थी की पत्नी हैं। गौरतलब है कि सोमवार को बहुत जिद्दोजहद के बाद आखिरकार Congress को लखनऊ में महापौर के कुसुम शर्मा को बतौर प्रत्याशी पेश किया था।
पढ़िए- पूर्व PM मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी की नीतियों को बताया ‘विनाशकारी’, कहा नोटबंदी से…
कुसुम शर्मा के बारे में प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया है कि लखनऊ की महापौर उम्मीदवार कुसुम शर्मा स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पति सिंचाई विभाग में मुख्य अभियंता पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/11379


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
