www.upkiran.org
बहराइच/लखनऊ ।। Uttar Pradesh में दलित महिलाओं से रेप, छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। यूपी बहराइच से एक दलित युवती से रेप का एक ताजा मामला समाने आ रहा है।
पढ़िए-शर्मनाक : IAS ने अपनी बेटी के साथ कर दिया रेप, पुलिस जांच में जुटी
मामला बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र का है। यहां एक दलित महिला सबह लगभग 7 बजे के आस-पास गांव के बाहर शौच करने गई थी। वहां उस महिला पर पहले से ही घात लगाए युवक ने महिला को दबोच लिया और फिर महिला बलात्कार किया।

खबर के मुताबिक, महिला किसी तरह से आरोपी युवक के चंगुल से भागकर घर पहुंची और अपने पति को अपनी आपबिती सुनाई। पति ने महिला को महसी चौकी ले गया, तो वहां स्थित पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने भेज दिया।
पढ़िए-पूर्व मंत्री का अश्लील VIDEO हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, मचा हड़कंप
लेकिन जब दलित दंपती थाने पहुंचे तो उन्हें दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में ड्यूटी का हवाला देकर थाने से भगा दिया।
तो वहीं SHO (Station House Officer) राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। लेकिन दलित दंपती की तहरीर मिलने आरोपित युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/9592


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
