www.upkiran.org
नई दिल्ली।। हमारे देश में एक राज्य ऐसा भी जहाँ कुछ लोगों का मानना है कि कुत्ते का मांस खाने से बुद्धि तीक्ष्ण होती है। यही कारण है कि यहां सड़कों पर कुत्ते नजर नहीं आते। यात्रा के दौरान डिमापुर से कोहिमा आते समय बस में एक महिला मिली थी। वह अपने साथ दो पिल्ले लेकर आ रही थी।
महिला ने बताया कि वह उन्हें 500-500 में खरीद कर ला रही है। कुछ साल तक पाल कर बड़ा करेगी। हमारे साथ चल रहे एक फौजी भाई ने बताया कि ये कुत्ते बड़े होने पर 4 से 5 हजार में बिकेंगे।
नागालैंड वासी तो कुत्ते के मांस को सबसे बेहतरीन मानते हैं स्वाद और सेहत के लिए।
फोटोः फाइल
--Advertisement--