www.upkiran.org
शाहजहांपुर/लखनऊ ।। यूपी में एक बार फिर से रेप की वारदात सामने आ रही हैं।यूपी शाहजहांपुर में 2 दलित नाबालिग युवतयों के साथ बलात्कार किया गया।
पढ़िए-शादी का झांसा देकर महिला से 3 साल बनाता रहा नाजायज संबंध, मामला दर्ज होने पर फरार
मामला शाहजहांपुर के बन्नू नगरिया गांव की है। यहां एक 15 एंव 17 साल की दलित
बहनें बीते मंगलवार को रात में शौच के लिए खेत गई थीं। आरोप है कि वहां पर 3
अज्ञात युवकों ने तमचें के बल पर अगवा कर लिया और फिर दोनों बहनों का गैंगरेप
किया और विरोध करने पर उन्हें इतना मारा-पीटा कि वे अधमरी हो गई।
पीड़ितों के घरवालों ने बताया है जब दोनों बहनें घर नहीं आई तो हम लोगों ने उन्हें
ढूंढना शुरू कर दिया और काफी देर ढूंढने का पश्चात देर रात वह संदिग्ध हालत में बेहोश
पड़ी मिली। फिर पीड़ितों को होश में लाने के बाद परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई।
इस मामले में तिलहर के सीओ अरुण चंद्र ने बताया है कि पीड़ित के पिता की तहरीर
पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को
पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और पुलिस ने दोनों बहनों को मेडिकल के लिए
भेजा गया है।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/10063


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
