img

नई दिल्ली ।। हर दिन आप बहुत से हैरान करने वाले मामले सुनते हो पर आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।

दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक 24 साल की लड़की ने जाने-अनजाने में अपने 68 साल के दादा से शादी कर ली। दोनों शादी के बाद अपनी जिंदगी मियामी के गोल्डन बीच पर हंसी खुशी बिता रहे थे पर अचानक ही इन दोनों को पता चला कि वे रिश्ते में दादा पोती है। इस बात से उनको कोई दिक्कत नहीं है।

पढ़िए- इस लड़के ने अपनी ही मां के साथ रचाई शादी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि शादी हो जाने के 3 महीने बाद इस लड़की ने अपने घर के में अपने पति की पुरानी शादी का एल्बम देखा जिसमें उसे अपने पिता नजर आए। लड़की ने अपने पति से उस शख्स के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सख्श उसकी दूसरी वाइफ का बेटा है। इस हिसाब से उस लड़की के सामने सच्चाई आई की उसका पति ही उसका सगा दादा है।

तो वहीं युवती का कहना है कि मेरा पति मेरा दादा है इस बात की सच्चाई ने मुझे एक बार निराश कर दिया। लेकिन हम दोनों का प्यार और रिश्ता इतना गहरा है कि हम एक दूसरे को कभी नहीं छोड़ेंगे।

फोटो- फाइल

--Advertisement--