img

www.upkiran.org

नई दिल्ली ।। रेलवे ने vip कल्चर को समाम्प्त करने का निर्णय लिया है। अब रेलवे के अफसरों के घरों पर काम कर रहे ट्रैक-मैन आदि की वापसी होने के आदेश दे दिए गए हैं। 

भारतीय रेल मंत्रालय ने Railway में वीआईपी(Very Important Person) संस्कृति को खत्म करने के कारण अपने आला अफसरों से घर और आफिस में इस बात पर अमल करने को कहा है।

पढ़िए-VIDEO : रेलवे प्रशासन ने इस पर ध्यान दिया होता तो नहीं होता ये हादसा, अब तक 27की मृत्यु और 30 से अधिक घायल 

खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने अनोखा (Unprecedented) कदम उठाते हुए 36 वर्ष पुराने Protocol को खत्म कर दिया है, जिसमें महाप्रबंधकों के लिए अनिवार्य था कि Railway Board के अध्यक्ष और बोर्ड के कई सदस्यों की यात्राओं के दौरान उनके आगमन का वक्त मौजूद रहें।

रेल मंत्रालय में वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए Railway Board ने 1981 के एक Circular में जारी फैसलों को खत्म करने का निर्णय लिया है, जिसमें एक तरह का Protocol था।

पढ़िए-मोदी सरकार में कैसे आयेंगे अच्छे दिन, रेलवे की 10 हजार नौकरियां भी खत्म 

रेल मंत्रालय ने बीते 28 सितंबर को एक आदेश में कहा था कि Railway Board के चेयरमैन और बोर्ड के कई सदस्यों की यात्राओं के दौरान Airports and railway stations पर अपनाए जाने वाले Protocol के उपलक्ष्य में Railway द्वारा दिए गए आदेशों को वापस लिया जाता है।

Railway Board के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा है कि किसी भी अफसर को अब कभी भी उपहार नहीं दिया जाऐगा और रेलवे के आला अफसरों को सिर्फ ऑफिस में ही नहीं बल्कि अपने घर पर भी इस तरह के आदेशों का पालन करना होगा।

पढ़िए-रेलवे पुलिस बेशर्म है मोदी जी, देखिए वीडियो, इन गरीब महिलाओं से भी ले लिए पैसे 

साथ ही रेल मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने कहा है कि किसी को भी काम पर वापस लौटने के निर्देश से कोई छूट नहीं दी जाएगी और हम सब उम्मीद कर रहे हैं कि सभी कर्मचारी जल्द ही काम पर लौटेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/3790

http://upkiran.org/6851

--Advertisement--