
नई दिल्ली ।। पूर्व पॉर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर में मिले लोगों से बहुत खुश नहीं हैं। लियोनी को कनाडा से भारत आने के करीब 5 साल बाद महसूस हो रहा है कि बॉलीवुड वालों ने उनसे जितनी बड़ी-बड़ी बातें की, जो सपने दिखाए उनमें से अधिकतर खोखले साबित हुए। यही वजह है कि लियोनी ने स्वयं अपने करिअर की बागडोर थाम ली है।
लियोनी ने अपनी जिंदगी पर वेबसीरीज बनाई। खुद उसमें अभिनय भी किया। वेबसीरीज फ्लॉप रही और अब सनी पति डेनियल वेबर के साथ अपने तीन बच्चों (गोद ली बेटी निशा और सरोगेसी से जन्मी संतानें नोह तथा अशेर) के पालन-पोषण में व्यस्त हैं। इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में चमकने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और अपना ध्यान अच्छी कहानियों पर लगा रही हैं।
पढि़ए-एक्ट्रेस पूनम पांडे ने साफ-साफ दिखाए निजी अंग, देखिए बोल्ड वीडियो
37 साल की लियोनी ने कहा कि मेरी दिलचस्पी अब अच्छी कहानियों में हैं। मैं हर तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हूं। मेरे लिए सबसे बड़ी समस्या है सही लोगों की तलाश करना। सनी ने कहा ‘मैंने पहले उन लोगों के साथ काम किया जिन्होंने मुझसे बड़ी बातें की। यह लोग मुझे लेकर अच्छी फिल्में नहीं बना पाए। मैंने इनसे जो वादे किए थे, उनके अनुसार, अपना बेहतरीन परफॉरमेंस दिया।
सनी ने माना कि अब वह अपनी कुछ फिल्में देखती हैं तो शर्मिंदा हो जाती हैं। उनका कहना है कि मैंने इन फिल्मों के लिए काफी मेहनत की, पूरी मेहनत से अपनी लाइनें याद की थीं। मुझे लगता है कि मैं बेवकूफ थी जो उत्साह के मारे सैट पर जल्दी पहुंच जाया करती थी। सनी को बॉलीवुड में सही और गलत लोग समझ में आ गए हैं और इसीलिए उन्होंने पति के साथ मिल कर फैसला किया है कि जल्दबाजी में कुछ नहीं करेंगी। सोच-समझ कर निर्णय लेंगी और उसी निर्माता-निर्देशक के साथ काम करेंगी।
फोटो- फाइल
--Advertisement--