img

नई दिल्ली।। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की तबीयत सोमवार फिर अचानक से बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार संक्रमण की वजह से उन्हें बुखार और ब्लड प्रेशर लो की शिकायत हो गई। हृदय गति अनियंत्रित होने की वजह से उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ा।

www.upkiran.org

एनडी तिवारी पिछले 5 महीने से दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर डॉ. जेडी मुखर्जी और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुमित सेठी की टीम उनकी निगरानी कर रहे हैं। एनडी तिवारी के कार्यालय सहायक मुकेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों ने अगले 48 से 72 घण्टे तिवारी के लिए बेहद अहम बताये हैं।

यूपीएसआईडीसी MD ने इन्वेस्टर समिट से पहले किया खेल, जिससे मिला पैसा उसी की निकाली लाटरी

बता दें कि एनडी तिवारी को 5 महीने पहले ब्रेन-स्ट्रोक के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था और तब से मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। तीन महीने से पूर्व सीएम अस्पताल के प्राइवेट कक्ष में थे, लेकिन सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है।

6 Óñ«Óñ╣ÓÑÇÓñ¿ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç ‘Óñ¬Óñ░ÓÑÇ’ Óñ«Óñ┐Óñ▓ÓÑÇ ÓñÑÓÑÇ Óñ▓Óñ¥ÓñÁÓñ¥Óñ░Óñ┐Óñ©, ÓñëÓñ©ÓÑç ÓñªÓÑçÓñû ÓñàÓñ¼ Óñ╣Óñ░ ÓñòÓÑïÓñê ÓñòÓñ╣ÓññÓñ¥ Óñ╣ÓÑê Óñ«ÓÑüÓñØÓÑç ÓñªÓÑç ÓñªÓÑï

--Advertisement--