img

लखनऊ।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुंबई में हुई घटना से अाहत हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी प्रतिकिर्या दी है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि यह सरकार की असंवेदनशीलता का नतीजा है।

www.upkiran.org

सपा नेता आजम खान ने BJP कसा तंज, कहा मुस्लिमों को कुल्हाड़ी से काटा

अखिलेश की समाजवादी सरकार में भले ही दलितों के खिलाफ एक-से-बढ़कर निर्णय लिये गए हों लेकिन सत्ता से बेदखल होने के बाद अखिलेश यादव को दलित याद आने लगे हैं। वैसे तो अखिलेश यादव हमेशा नपे तुले शब्दों में ही अपनी बात रखते हैं। कहा जाता है कि वह दलित मुद्दे पर तो बोलते ही नहीं। लेकिन इस बार अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर कुछ इस तरह से लिखा है।

 

अखिलेश सरकार में प्रमोशन में रिजर्वेशन खत्म

अखिलेश यादव की सरकार में प्रमोशन में रिजर्वेशन पिछड़ी जातियों को तो मिल नहीं पाया, उल्टे दलितों को मिलने वाला ये लाभ भी खत्म हो गया। यही नहीं, जो अधिकारी प्रमोट कर दिये गये थे उन्हें डिमोट करने का काम भी अखिलेश की समाजवादी सरकार में किया गया। वहीँ इसका अखिलेश सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया और सुप्रीमकोर्ट भी नहीं गई। उन्हीं अखिलेश यादव को अब दलित याद आ रहे हैं।

 

वोटबैंक टूटने के डर से त्रिस्तरीय आरक्षण पर भी अखिलेश यादव ने लिया था गलत फैसला

अखिलेश यादव दोबारा सत्ता में आने के लिये वर्ग विशेष के वोट-बैंक को पाना चाहते थे। यही वजह रही कि वह दलितों के ही नहीं, बल्कि पिछड़ी जातियों के साथ भी गलत कर गये। उन्होंने ने दलितों-पिछड़ों को मिलने वाले त्रिस्तरीय आरक्षण को तत्काल प्रभाव से रोकवा दिया और यही नहीं आयोग के अध्यक्ष को भी हटा दिया।

Óñ¬ÓÑéÓñ░ÓÑìÓñÁ CM ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç BJP Óñ¬Óñ░ Óñ©Óñ¥ÓñºÓñ¥ Óñ¿Óñ┐ÓñÂÓñ¥Óñ¿Óñ¥, Óñ¬ÓÑéÓñøÓñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ©ÓñÁÓñ¥Óñ▓, Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓññÓÑÇ Óñ¼ÓñéÓñª

--Advertisement--