लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर EVM में गड़बड़ी का विरोध तूल पकड़ता जा रहा है। सपा सुप्रमों अखिलेश एंव बसपा मुखिया मायावती के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी EVM पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
www.upkiran.org
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने भाजपा की जीत के लिए मतदान मशीन में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि इस चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है।
पढ़िए- टिकट के लिये लाखों रूपये मांगने वाले पूर्व विधायक विजय पासवान ने निर्दल की जीत को बताया पार्टी की जीत
प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है भाजपा ने उन्ही सीट पर जीत दर्ज की है, जिन पर EVM से वोटिंग हुई है और मतपत्र से वोटिंग वाले पदों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।
सच्चाई ये है कि भाजपा नगर निकाय चुनाव में ही बहुमत के साथ जीती है, क्योंकि वहां EVM से मतदान कराया गया, जबकि नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के चुनाव में मतपत्र से वोट डाले गए, तो भाजपा को बेहद कम सीटें मिलीं।

इससे यह साफ हो गया है कि जहां EVM का इस्तेमाल हुआ, वहां भाजपा शेर बन गई एंव जहां मतपत्र से मतदान हुआ वहां ढ़ेर हो गई। आपको याद दिला दें कि आम आदमी पार्टी लगातार यह कह रही है जब तक EVM से चुनाव होंगे, तब तक भाजपा एंव नरेंद्र मोदी जीतते रहेंगे। यूपी में एक बार फिर ये बात सच साबित हुई है।
पढ़िए- मायावती ने EVM में गड़बड़ी का फिर से उठाया मुद्दा, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
संजय सिंह ने यह भी कहा है कि जिस तरह इस चुनाव में यूपी की जनता ने समर्थन दिया है, उसके लिए आम आदमी पार्टी राज्य की जनता का आभार व्यक्त करती है। साथ ही उसकी सेवा की प्रतिबद्धता प्रकट करती है।
EVM के मुद्दे पर उन्होंने आगे कहा है कि EVM में गड़बड़ी का मुद्दा APP भविष्य में भी उठाती रहेगी। हमने पहले भी चुनाव आयोग को EVM में गड़बड़ी की शिकायत की थी, अब फिर इसकी शिकायत करेंगे।
_1817390804_100x75.png)
_352419283_100x75.png)
_1803420049_100x75.png)
_174349150_100x75.png)
_1297127975_100x75.png)