img

भागलपुर ।। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे की शादी इस महीने की 12 तारीख को होनी है। जिसके चलते परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। तो वहीं इसी बीच इनकी शादी में एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।

दरअसल, लालू प्रसाद यादव भी अपने बेटे की शादी में शामिल हो सकते हैं और अपने बेटे तेजप्रताप और बहू ऐश्वर्या को अपना आशीर्वाद दे सकते हैं। शादी में शामिल होने के लिए लालू पेरोल पर रिहा होने के प्रयास में हैं। इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार को आवेदन दे दिया है।

पढ़िए- कर्नाटक चुनाव में मायावती ने इस दिग्गज नेता को दिया समर्थन, पार्टी में खुशी की लहर

इस मामला आरजेडी के विधायक भोला यादव का कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो की ओर से झारखंड सरकार को पेरोल के लिए आवेदन दे दिया गया है। अब सरकार को इस पर जांच-पड़ताल कर फैसला लेना है। उन्होंने बताया कि सभी लोग चाहते हैं कि लालू यादव बेटे की शादी में शामिल होकर पिता का फर्ज अदा करें।

पढि़ए- मुलायम सिंह यादव पर अमर सिंह का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- वेश्याओं की तरह…

गौरतलब यह है कि आगामी 11 तारीख को झारखंड हाईकोर्ट में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है, अब ये फैसला कोर्ट पर निर्भर करता है। इधर सबकी कोशिश है कि किसी तरह लालू रिहा होकर तेजप्रताप की शादी में शामिल हो सकें और अपने बेटे और बहु को आशिर्वाद दे सकें।

फोटोः फाइल

--Advertisement--