खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
नई दिल्ली ।। बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि उनके सीएम रहते वक्त जो 34 निर्णय हुए थे वो NDA ने पूरे नहीं किए इससे निराश होकर उन्होंने NDA छोड़ी है।
उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने के बारे में कहा कि लालू यादव ने हमें जेल से फोन कर कहा था कि हमारी मदद कीजिए, इसलिए हम महागठबंधन में आए।
पढ़िए- अभीः अभीः श्रीदेवी के बाद इस अभिनेत्री की हुई मृत्यु, अमिताभ बच्चन ने जताया दुःख
जीतनराम मांझी संग्रामपुर में 13वां जिला सम्मेलन कर अररिया में सोमवार को सभा करने जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने कुछ देर के लिए भागलपुर में अपने विश्राम के दौरान पत्रकार वार्ता से ये बातें कहीं। वह अररिया में मंगलवार को तेजस्वी यादव के साथ सभा करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम पार्टी के महागठबंधन में आने के साथ तेजस्वी के साथ एक डील की है कि हम एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाएंगे जिसमें 34 निर्णयों को अनुपालित करेंगे।
पढ़िए- लालू यादव बोले जज से ‘हुजूर इन्हें भी आरोपी बनाया जाय तो जज ने कहा…
उन्होंने कहा कि NDA में लोग हमारी अहमियत नहीं समझ रहे थे। BJP के लोगों ने हमारी 16 सीट पर समानांतर उम्मीदवार खड़े कर दिए थे। ऐसा नहीं करने पर विधानसभा में हमारे पास ये 16 सीटें रहतीं। BJP ने ही हमारी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी को हराया है।
पढ़िए- नीतीश कुमार के 21 विधायकों ने तेजस्वी से साधा संपर्क, कहा लालू हमारे नेता हैं
मांझी ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत रूप से समर्थक रहे हैं। मैंने उनसे कहा था कि कुछ मुद्दों पर मदद कीजिए जिसमें प्रोन्नति में आरक्षण का मामला था। न्यायपालिका में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या बढ़ाई जाए।
आपको बता दें कि 8 April को पटना के गांधी मैदान में पार्टी का सम्मेलन होगा। लेकिन इस सम्मेलन के पहले पार्टी के अंदर विभिन्न पदों पर फिर से चुनाव करा लिया जाएगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--