img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

पटना ।। बिहार दिग्गज नेता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आरजेडी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। तो वहीं ये चेहरा वर्तमान सीएम नीतीश कुमार से ज्‍यादा लोगों की पसंद आएगा या नहीं इसका फैसला अगले विधानसभा चुनाव में होगा। लेकिन तेजस्वी सबसे उपयुक्त कुंवारे हैं इसमें कोई शक नहीं है।

अपनी शादी को लेकर तेजस्वी का कहना है कि उनकी कुछ शर्ते हैं। इसमें सबसे पहले वह अपने कुछ बड़े भाइयों की शादी हो जाने देना चाहते हैं। उनकी बड़े भैय्या की लिस्‍ट में सबसे पहला नाम तेज प्रताप यादव का नहीं बल्कि केन्‍द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग़ पासवान का आता है।

पढ़िए- घर से लेकर जेल तक, इस तरह ये बेटी लालू का इस तरह कर रही समर्थन

पढ़िए- दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव का बड़ा बयान, कहा मैं नहीं मेरा वकील…

प्रतिक्रियां निशान्त को छोड़कर चिराग़ और तेजप्रताप फ़िलहाल राजनीति में हैं। तेजस्वी के बयान से ये बयान माना जा रहा है कि शादी को टालने का एक बहाना है। फिलहाल उन्‍हें भी मलूम हैं कि जब तक उनके पिता लालू यादव जेल में बंद हैं, तब तक उनके घर में इस मुद्दे को लेकर बात करने वाला कोई नहीं है।

पढ़िए- ना मोदी, ना योगी, लालू का यह बेटा बनाएगा राम मंदिर, कहा दम है तो रोको

आपको बता दें कि बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को 40,000 से ज्यादा शादी का प्रस्ताव प्राप्त होने की बात को गलत करार दिया था।

उल्लेखनीय है कि पथ निर्माण विभाग के अफसरों द्वारा बताया गया था कि उन नंबरों पर 47,000 प्राप्त हुए संदेशों में से लगभग 44,000 शादी के प्रस्ताव और केवल करीब 3000 संदेश सड़कों की खराब हालत से संबंधित थे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÁÓÑïÓñƒÓñ┐ÓñéÓñù Óñ©ÓÑç ÓñÅÓñò ÓñªÓñ┐Óñ¿ Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ©ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ«Óñ¥ÓñéÓñù, ÓñòÓñ╣Óñ¥…

--Advertisement--