यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
नई दिल्ली ।। हमारा देश (भारत) ऐसा देश है जहाँ आज भी 21वीं सदी में अनेक बाबा, माता, संत मिल जायेंगे, कुछ बाबा और तथाकथित संतों के चर्चे मीडिया आदि के माध्यम से लोगों तक पहुँचते रहते हैं, यह पाखंडी बाबा लोगों को उल्लू बनाकर अपना व्यापार चलाते हैं और जब पकड़ में आते हैं, तो पता चलता है कि बाबाओं का असली कार्य तो अय्यशी करना है।

ऐसी ही एक है राधे मां जिनको जिने का अंदाज हमेशा विवादों में रहता है। राधे मां के कपड़े, मेकअप, भक्तों से गले मिलना और उन्हें फूल देकर I love you from the bottom of my heart कहना सब कुछ बहुच अजीब और विवादित है।
पढ़िए- सलवार के नीचे क्या पहनी हो के सवाल पर लड़की ने इंटरव्यू में दिया ये जवाब, कहा…
पढ़िए- VIDEO : सवाल पूछने पर भड़की राधे-माँ, कहा तुम तो जैसे दूध के धुले हो…
अपने आपको देवी का अवतार बताने वाली राधे मां पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। राधे मां भारत में तो अपने भक्तों को दर्शन देती ही हैं साथ ही भारत के बाहर भी उनके कई भक्त हैं। जिस तरह यहां राधे मां की चौकी लगती है ठीक वैसे ही दुबई में भी उनके दर्शन के लिए भक्त जुटते हैं। राधे मां के एक भक्त द्वारा upload किए गए एक वीडियो से यह खुलासा हुआ है।

पढ़िए- देर रात UP पहुंची राधे माँ ने भक्तों से कहा , उनपर ईश्वर की कृपा है कि बग्घी बिजली के तारों में उलझ गई और…
इसमें राधे मां की दुबई में सजी चौकी के बारे में दिखाया गया है। दुबई में राधे मां की भव्यता और बढ़ जाती है। वीडियो में राधे मां की चौकी में भक्तों में खासा उत्साह है।
पढ़िए- SOCIAL MEDIA : पंजाबी गाने पर हनीप्रीत के SEXI-डांस का VIDEO हो रहा है VIRAL
राधे मां फूलों से सजी एक बड़ी आलीशान कार से इस चौकी में पहुंचती हैं जहां उनके भक्त उनकी एक झलक पाने को बेक़रार हैं। जिस तरह वो भारत में सज संवर कर अपने भक्तों को दर्शन देती है ठीक उसी तरह यहां भी उनके सर पर हीरे का मुकुट होता है। देखिए वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=KxCE1zbymZc
वीडियो सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)