वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने दिया अहम बयान, कहा- चुनाव में…

img

इटावा ।। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा एवं सपा के सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इनके मनसूबे कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है। न तो कालाधन आया और न भ्रष्टाचार खत्म हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र और प्रदेश की सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम रही हैं।

पढ़िए- बीजेपी से पिछड़ों का मोहभंग, 15 से अधिक नेताओं ने पार्टी छोड़ अखिलेश यादव से जोड़ा नाता

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का केंद्र की सत्ता पर काबिज बने रहने का मंसूबा कामयाब नहीं होने वाला है। राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। विकास कार्य नहीं हो रहे हैं और जनता की समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत खत्म करने से पहले पैक्सफेड चुनाव में तोताराम यादव के हंगामे के पर कहा कि चुनाव में जमकर बेईमानी हो रही है। जब नामांकन ही नहीं करने दे रहे तो चुनाव क्या होगा। हम तो कह रहे हैं कि अब चुनाव बन्द कर इसका भी सरकारीकरण कर दो।

Photo- File

Related News