img

बिहार ।। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बागी नेता शरद यादव एंव अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। इस पर राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।

लालू और शरदwww.upkiran.org

आरजेडी के मुखिया ने कहा है कि केंद्र सरकार के साढ़े 3 वर्ष का शासन रहने की भविष्यवाणी गुजरात चुनावों के दौरान सही साबित होगी। उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द बीजेपी का सामना सच से होगा एंव हार-जीत का फैसला हो जाएगा।

पढ़िए- लालू यादव ने सुशील मोदी को क्या दिया लिफाफे में, सोशल मीडिया पर खूब हो रही है चर्चा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि शरद यादव एंव अली अनवर ने कौन-सी गलती की थी कि उनकी राज्यसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी जनता बीजेपी को कड़ा सबक सिखाएगी।

तो वहीं आज बिहार के उप- सीएम सुशील मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है जिसके तहत उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। BPSC के पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद सिंह ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराते हुए दस करोड़ के क्षतिमूल्य की मांग की है।

पढ़िए- सर्वे: गुजरात में बहुमत की सरकार बनाएगी कांग्रेस, जनता ने निकाली मोदी के ‘विकास की हवा’

आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि रामश्रय यादव को BPSC के अध्यक्ष बनाने के बदले आजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने उनसे पटना में 5 कट्टा जमीन ले ली। इस आरोप पर रामश्रय यादव का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है। यह पद उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार मिला था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓñ¥ Óñ«ÓÑüÓñòÓñ¥Óñ¼Óñ▓Óñ¥ ÓñòÓñ░ÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑçÓñƒÓÑÇ, Óñ£Óñ¥Óñ¿Óñ┐ÓñÅ ÓñòÓñ¼ Óñ¼Óñ¿ÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ░Óñ¥ÓñÀÓÑìÓñƒÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñ» ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ

--Advertisement--