लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी ने कैराना चुनाव को लेकर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिससे विपक्ष में अफरा-तफरी का महौल बना हुआ है।

कैराना लोकसभा दिवंग्त सांसद हुकुम सिंह के गढ़ में उनकी बेटी मृंगाका के लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया जा रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी और मृंगाका को वोट देने की अपील की गर्इ है। तो वहीं भाजपा के बड़े नेताओ की माने तो कैराना लोकसभा में मृंगाका सिंह का टिकट
लगभग फाइनल है।
पढ़िए- AMU विवाद पर CM योगी ने दिया बड़ा बयान…
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उन्हें कैराना लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मृंगाका सिंह को उम्मीदवार बताया जा रहा है। जिसेस विपक्ष दलों में हड़कंप मच गया है।
पढ़िए- अखिलेश यादव का ये करीबी नेता कैराना चुनाव का होगा उम्मीदवार, गठबंधन का होगा…
तो वहीं कैराना चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। 28 मर्इ को कैरान लोकसभा उपचुनाव में मतदान होगा। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन अभी तक पार्टी से विधिवत तरीके से मोहर और नाम घोषित नहीं किया गया है।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)