मतदान को लेकर भाजपा ने लगाया ऐसा आरोप कि वोट डालने वालों के उड़ गए होश!

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 में दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। अमरोहा से BJP के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर ने कहा कि फेक वोटिंग हो रही है। बुर्के में आनी वाली महिलाओं की पहचान की जाँच नहीं हो रही है। इस चरण में एक केंद्र शासित प्रदेशों सहित कुल 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

इसके पहले, दूसरे चरण में लोकसभा की 97 सीटों पर इलेक्शन होने थे, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर बड़े पैमाने पर नकदी जब्त होने के बाद यहां का इलेक्शन रद कर दिया गया। इसी तरह से कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा पूर्व सीट का इलेक्शन स्थगित कर दिया गया है। अब इस सीट पर इलेक्शन तीसरे चरण में होगा।

पढ़िए-वोट डालने आईं हिंदू-मुस्लिम महिलाओं ने बताया- इस मुद्दे पर दिया वोट, इनकी बनाएंगे सरकार

इस दौर में यूपी की जिन 8 सीटों पर इलेक्शन होना है उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल है। वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये भी दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है। जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीटें भी दूसरे चरण की वोटिंग में शामिल हैं।

फोटो- रचनात्मक

Related News