कार लेकर नो एंट्री में घुसे BJP नेता, थानेदार ने रोका तो मंत्री से कह कराया तबादला

img

उत्तराखंड ।। तल्लीताल के थानाध्यक्ष को एक BJP नेता की कार को नो एंट्री रोड पर जाने से रोकना भारी पड़ गया। नाराज BJP नेता ने उनका तबादला नैनीताल से सीधे पिथौरागढ़ करवा दिया। तीन दिन पहले हुई इस घटना की शिकायत BJP नेता ने मौके से ही सीधे एक मंत्री से की थी। इसके तुरंत बाद DIG ने एसओ का तबादला पिथौरागढ़ कर दिया।

मामले के मुताबिक, मंगलवार को एक मंत्री के हल्द्वानी निवासी करीबी BJP नेता अपने साथी के साथ नैनीताल गए थे। BJP नेता ने अपनी कार कलक्ट्रेट से राजभवन की ओर नो एंट्री जोन में दौड़ा दी, जबकि यह रोड वन-वे है और यहां मल्लीताल की ओर से राजभवन होते हुए तल्लीताल को वाहन आते हैं।

पढ़िए-कांग्रेस में फिर लौट रहा है ये दिग्गज नेता, समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर

BJP नेता की कार कलक्ट्रेट से राजभवन की ओर जा रही थी, तो विपरीत दिशा से थाना तल्लीताल के एसओ राहुल राठी आ रहे थे। उन्होंने BJP नेता की गाड़ी रुकवा दी और चालान काटने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस देने को कहा। बताते हैं कि इस पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हो गई। इस बीच सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया।

थानाध्यक्ष राठी कार का चालान काटने की बात पर अड़े रहे, जबकि BJP नेता डीएल देने की बजाय एसओ से कार की चाबी लेने की जिद पर अड़ गए। इस दौरान कार सवार BJP नेता ने मौके से ही एक मंत्री को फोन कर एसओ पर अभद्रता का आरोप लगाया।

सूत्रों के मुताबिक, मंत्री तक शिकायत पहुंचते ही एसएसपी सुनील कुमार मीणा और कुमाऊं रेंज के DIG जगत राम जोशी तक मामला पहुंच गया। एसएसपी ने एसओ से जानकारी ली तो पता चला कि BJP नेता की कार गलत दिशा में जा रही थी, इसलिए उसे रोका गया।

दूसरे दिन यानी बुधवार को इस मामले में एसओ की लिखित शिकायत DIG के यहां करा दी गई। बताते हैं कि इस शिकायत के आधार पर DIG ने थानाध्यक्ष राठी का ट्रांसफर जिला पिथौरागढ़ के लिए कर दिया है।

फोटो- फाइल

Related News