BJP नेता ने कहा- राहुल गांधी कांग्रेस की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपे, अनैतिक तरीके से मुख्यमंत्री हैं कमलनाथ

img

नई दिल्ली ।। सीएम कमल नाथ के भांजे रतुल पुरी की अरेस्टी के साथ ही मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है। BJP ने मध्यप्रदेश के सीएम कमल नाथ पर हमला बोला है। BJP प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने सीएम कमल नाथ पर हमला साधते हुए कहा है कि कमल नाथ को सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए। इसके साथ ही वाजपेयी ने कहा कि कमलनाथ की जगह राहुल गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कमल नाथ के अलावा भी कांग्रेस में कई नेता हैं।

हितेश वाजपेयी ने बताया कि कमलनाथ को इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए। इसके साथ ही कमलनाथ इस्तीफा दें और जब तक इस मामले में उनका पूरा परिवार बेदाग होकर नहीं निकले उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए। कमल नाथ पर हमला करते हुए हितेश वाजपेयी ने कहा कि वो अनैतिक तरीके से मध्यप्रदेश के सीएम की कुर्सी पर बैठे हैं उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

पढ़िए-राजीव गांधी ने किया था ऐसा काम, बदल गई देश की तस्वीर और तकदीर, क्योंकि बतौर पीएम ने राजीव गांधी ने…

वाजपेयी ने ट्वीट कर कहा कि कमलनाथ जी के भांजे रतुल पुरी की अरेस्टी से स्पष्ट है कि वो और उनका परिवार “ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले” से जुड़े हैं ? बड़ा दुखद है कि कमलनाथ जी “जनादेश के बिखराव” का लाभ उठाकर “अनैतिक” तरीके से सीएम पद पर बैठे हैं। राहुल गांधी जी को चाहिए कि अब कम से कम वो कांग्रेस की कमान सिंधिया जैसे नेता को सौंपे और जांच मे सहयोग करें।

फोटो- फाइल

Related News