नई दिल्ली ।। भाजपा सरकार के मंत्री के एलान से युवाओं के हसते हुए चेहरे मुरझा गए हैं। मंत्री ने एलान किया है कि अब युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।
खबर के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड में अब नौकरी मिलने वाली नहीं है। 42 हजार करोड़ वार्षिक बजट है। इसमें से 36 हजार करोड़ Non plan और आठ हजार करोड़ प्लान का बजट है।
Non plan के बजट में वेतन, भत्ते आदि देने हैं। ऐसे में महज 8000 करोड़ विकास कार्यों के लिए बचता है। इसमें सड़कें आदि बनानी हैं, इसलिए हमें स्वरोजगार को अपना होगा। इसके लिए सरकार संसाधन विकसित कर रही है।
गत शुक्रवार को कोट ब्लॉक में आयोजित जनता दरबार में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट व जनपद के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि पहाड़ में बहुत गरीबी है। हमें अपने खेतों में कृषि को बढ़ावा देना होगा, जिससे पलायन भी रोका जा सके।
पढ़िए- मुलायम सिंह यादव की बहु ने की मोदी की तारीफ, कही ये बात
उन्होंने क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए कहा है कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण करना होगा। मंत्री ने सहकारिता विभाग को महिला सहायता समूह को अत्यधिक जागरूक करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सुनील लिंगवाल ने कोट ब्लॉक में आईटीआई के लिए भूमि चयनित होने की बात कही।
उन्होंने प्रभारी मंत्री से ITI के भवन निर्माण के लिए बजट की मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। इस दौरान मंत्री ने 50 लाभार्थियों को 38 लाख रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए।
इस मौके पर विभिन्न विभागों की स्टॉलें भी लगाई गईं। जनता दरबार में 162 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से करीब 80 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष शिकायतों के लिए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--