NDA का साथ छोड़ महागठबंधन में शामिल होंगे जीतनराम मांझी, बीजेपी मनाने में जुटी

img

नई दिल्ली ।। बिहार की राजनीति में आज को बड़ा देखने को मिल रहा हैं। राजद से नाराज चल रहे हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतनराम मांझी से बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव एवं तेजप्रताप यादव ने मुलाकात की।

इसके मांझी ने महागठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर दिया। मांझी ने बताया है कि इसकी औपचारिक घोषणा रात 8 बजे की जायेगी। हालांकि, कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि मांझी को मना लिया जाएगा।

पढ़िए- सीएम योगी के क्षेत्र में सपा ने उतारी पिछड़ों की फौज, बनाई रामबाण रणनीति

बुधवार की सुबह तेजस्‍वी यादव व तेजप्रताप यादव राजद नेता भोला यादव के साथ जीतनराम मांझी से मिलने उनके घर पर पहुंचे। वहां लगभग एक घंटे की बैठक के बाद जीतनराम मांझी ने यह घोषणा कर दी कि वे राजद से अलग हो रहे हैं। वे महागठबंधन में जायेंगे।

पढ़िए- मुलायम सिंह के खिलाफ हुई FIR पर बनी SIT, ये यादव अफसर करेगा जांच

इस मुलाकात के बाद तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि जीतनराम मांझी बिहार के एक बड़े दलितों-पिछड़ों के नेता हैं। उन्‍होंने सीएम रहते हुए काफी सराहनीय कार्य किया है। मांझी लगातार दलितों और पिछड़ों की आवाज उठाते रहे हैं।

तेजस्‍वी ने आगे कहा कि मांझी उनके लिए पिता तुल्‍य व अभिभावक हैं। अब वे साथ आ गए हैं। महागठबंधन में उन्‍हें हमेशा सम्‍मान मिलेगा। NDA में सहयोगी दलों का सम्‍मान नहीं किया जाता है। जब देश में ही इमरजेंसी लागू है तो ऐसे में समझा जा सकता है कि गठबंधन में क्‍या हाल होगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ┐ÓñÂÓñ¿ 2019: Óñ╣ÓÑï ÓñùÓñ»Óñ¥ ÓñÉÓñ▓Óñ¥Óñ¿, ÓñÅÓñò Óñ©Óñ¥ÓñÑ ÓñåÓñêÓñé Óñ»ÓÑç ÓñªÓÑï ÓñªÓñ┐ÓñùÓÑìÓñùÓñ£ Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓñ┐Óñ»Óñ¥Óñé Óñ«Óñ┐Óñ▓ÓñòÓñ░ Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ▓ÓñíÓñ╝ÓÑçÓñéÓñùÓÑÇ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ!

Related News