
नई दिल्ली ।। गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने गुजरात में चुनाव की सरगर्मियां
और बढ़ा दी है। जहां एक तरफ BJP हार्दिक पटेल की लगातार 1 के बाद 1 Sex Cd
जारी करने का दावा कर रही है, तो वहीं पर अब PM मोदी पर आनंदीबेन पटेल को लेकर
पलटवार हो गया है।
www.upkiran.org
पढ़िए- कांग्रेसी नेता का महिला के साथ वीडियो वायरल, BJP को मिला मुद्दा
पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल के पति मफतभाइ पटेल का 1 पत्र कथित तौर पर सोशल
मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पत्र में मोदी को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
BJP के तत्कालीन अध्यक्ष एल.के.आडवाणी को यह लेटर सन् 1995 में लिखा गया है।
यह शुक्रवार को वायरल हो गया है, जिसकी वजह से BJP में अफरा तफरी मच गई है।