अभीः अभीः छत्तसीगढ़ के सुकमा में जवानों पर फायरिंग, 9 की मौत, कई घायल

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। अभी अभी खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन में जुटे CRPF के जवानों पर
घात लगाकर किए गए माओवादियों के हमले में 8 जवान शहीद हो गए। इस घातक हमले में 6 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पढ़िए- सोनिया की डिनर पार्टी में शामिल होंगे विपक्ष के ये बड़े नेता, ममता और मायावती…

जवानों को पहले आईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया गया, फिर फायरिंग की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में करीब 100 माओवादी शामिल थे। नक्सल प्रभावित सुकमा के किस्तराम इलाके में दोपहर साढ़े 12 बजे CRPF की 212वीं बटालियन पर यह हमला हुआ। जवान सर्च ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया।

पढ़िए- बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘मैं मुलायम जी के भी साथ हूँ’ मेरा MLA बेटा राज्यसभा चुनाव में…

नक्सल विरोधी अभियान के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया, ‘एक पट्रोलिंग पार्टी बख्तरबंद गाड़ी में किस्तराम से पालोदी के लिए जा रही थी। रास्ते में नक्सलियों ने IED से ब्लास्ट कर दिया। अतिरिक्त फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल गोलीबारी रुकी हुई है।’

पढ़िए- BREAKING: काठमांडू में यात्री विमान क्रैश, हादसे में…

इससे पहले पिछले साल अप्रैल महीने में सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हो
गए थे। ये सभी जवान CRPF की 74वीं बटालियन के थे। जवानों की टीम रोड ओपनिंग के लिए जा रही थी। CRPF जवान
जब खाना खाने वाले थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥…Óñ«ÓÑêÓñé Samajwadi…

Related News