img

नई दिल्ली ।। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखिया मोहन भागवत के सेना और संघ के स्वयंसेवकों के बीच कथित तुलना को लेकर दिए हुए बयान को ‘अपमानजनक’ करार कर RSS से बड़ा सवाल किया है।

सुप्रीमो मायावती ने भागवत के बयान को अत्यंत आपत्तिजनक एवं अपमानजनक करार देते हुए कहा है कि अगर भागवत को अपने मिलिटेन्ट स्वयंसेवकों पर इतना अधिक भरोसा है तो उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी खर्चे पर विशेष कमाण्डो क्यों ले रखे हैं?

पढ़िए- अखिलेश ने योगी सरकार से पूछा ये बड़ा सवाल, कहा घण्टा…राज्य में

आपको बता दें कि भागवत द्वारा बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में अपने सम्बोधन के दौरान संघ स्वयंसेवकों को सेना से बेहतर बताने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने एक बयान में कहा कि ऐसे समय में जबकि भारतीय सेना को विभिन्न प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, संघ प्रमुख का बयान सेना का मनोबल गिराने वाला है जिसकी इजाजत उन्हें कतई नहीं दी जा सकती ।

मायावती ने आगे कहा कि वैसे भी भागवत को RSS स्वंयसेवकों के सम्बंध में यह भ्रम अब दूर कर लेना चाहिए कि वे लोग निःस्वार्थ कार्य कर रहे हैं क्योंकि संघ अब एक सामाजिक संगठन नहीं रहकर राजनीतिक संगठन बनता जा रहा है और भागवत को अपनी गलत बयानबाजी के लिये देश से माफी मांगनी चाहिये।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñôÓñ▓Óñ¥ÓñÁÓÑâÓñÀÓÑìÓñƒÓñ┐ ÓñöÓñ░ Óñ¼Óñ¥Óñ░Óñ┐Óñ Óñ©ÓÑç Óñ½Óñ©Óñ▓ ÓñòÓÑï Óñ¼ÓñÜÓñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñòÓñ┐Óñ©Óñ¥Óñ¿ÓÑïÓñé ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ Óñ©Óñ▓Óñ¥Óñ╣, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ╣Óñ¿ÓÑüÓñ«Óñ¥Óñ¿ ÓñÜÓñ¥Óñ▓ÓÑÇÓñ©Óñ¥ Óñ¬ÓÑØÓÑçÓñé

--Advertisement--