यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
इटावा ।। यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने
कांग्रेस के साथ गठबंधन को पहली बार लेकर बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष से मेरे अच्छे संबंध हैं। 2019 आम
चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन समय और राजनीतिक परिस्थितियां तय करेंगी। बसपा से
गठबंधन आगे जारी रखने के सवाल पर बोलें कि बुआ जी को हमने हमेशा सम्मान दिया है।
देश बचाने के लिए जो संभव होगा करूंगा।
पढ़िए- अखिलेश बोले 2017 से पहले मैं खुद को फारवर्ड समझता था, बीजेपी ने मुझे बैकवर्ड बनाया , गठबंधन से…
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव
ने सीएम योगी द्वारा सदन में ‘मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता’ कहे जाने पर चुटकी ली, कहा कि
अभी चुनाव खत्म नहीं हुए हैं। कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान एक फिल्म आई थी बहुत
विरोध हुआ। चुनाव खत्म होते ही विरोध खत्म।
पढ़िए- अभी-अभी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, अध्यक्ष राहुल गाँधी दुःखी
उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी ने ताजमहल के लिए भी कुछ बोला था। बाद में वहां
जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। मुगल म्यूजियम के लिए कहा कि इसे जल्दी बनाएं
उद्घाटन करूंगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ ली है। सदन में
उनके द्वारा यह बोला कि ‘मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता’ जाना शोभा नहीं देता है। उन्हें
संविधान पर भरोसा नहीं है। यह जनता के साथ धोखा है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--