यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। यहां 10 सीटों के मैदान में कुल 11 प्रत्याशी हैं। हालांकि, 9 सीटें तो साफ-साफ दिख रही हैं, लेकिन एक सीट पर पेंच फंसता दिख रहा है। 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में BJP की 8 सीट पक्की है, वहीं सपा की 9वीं सीट
पक्की है, जहां से जया बच्चन का जीतना तय है।
मगर महाभारत 10वीं सीट के लिए है। इस सीट पर BJP के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अंबेडकर में खिताबी मुकाबला है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इसी सीट के लिए अपना दांव पेंच भिड़ाने में जुटे हैं। दसवीं सीट के लिए बसपा की ओर से भीमराव अंबेडकर को सपा का समर्थन प्राप्त है।
पढ़िए- राज्यसभा चुनाव- इस विधायक पर BJP-BSP की टिकी निगाहें, यही करेगा जीत-हार का फैसला
पढ़िए- राज्यसभा सभा चुनाव परिणाम से तय होगी 2019 की रूप-रेखा, BSP…
आपको बता दें कि बुधवार (21 March) तक यह समीकरण BJP के पाले में जाता दिख रहा था। लेकिन जैसे ही सपा की ओर से कमान अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने संभाली है पलड़ा बदलता दिख रहा है।
पढ़िए- राज्यसभा चुनाव: बीएसपी को जिताने के लिये अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस ने भी बनाई ये रणनीति
दरअसल, निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा कल तक BJP की शान में कसीदे पढ़ रहे थे। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी अनिल अग्रवाल को वोट देने की बात भी कही थी। लेकिन शिवपाल यादव के सपा में सक्रिय होते ही विजय मिश्रा का इरादा बदलता नजर आ रहा है। विजय मिश्रा आज
शिवपाल यादव से मिलने पहुंचे।
इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल यादव के कहने पर विजय मिश्रा SP-BSP के पक्ष में मतदान करेंगे। इससे BJP खेमे में बेचैनी बढ़ गई है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--