img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद गुरुवार को अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर बयान दिया है। लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि ‘अगर ईवीएम ठीक होती तो सपा की जीत और बड़ी होती।

साथ ही उन्होंने जीत को जनता व नौजवानों को समर्पित करते हुए कहा कि कई जगहों के ईवीएम मशीन में पहले से ही वोट पड़े हुए थे, इसके बावजूद जीत हुई। आपको बता दें कि लोकसभा उपचुनाव के 2 सीटों फूलपुर और गोरखपुर में समाजवादी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है।

पढ़िए- ऐसे किया मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सम्मान, स्वागत के लिए…

पढ़िए- अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मायावती ने शुरू किया मिशन-2019, यहाँ करेंगी रैली

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईवीएम मशीन पर एक बार फिर हमला बोला है। अखिलेश ने बताया कि गोरखपुर और फूलपुर से निर्वाचित दोनों सांसद प्रवीण निषाद और नागेन्द्र सिंह पटेल ने इंजीनियर से मुलाकात की थी।

पढ़िए- शिवपाल ने सपा की जीत और नरेश को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा सपा…और यही काम होता तो अखिलेश…

फिर योगी पर तंज कसते हुए कहा कि फूलपुर में फूल मुरझा गया। घमंड टूटा, उम्मीद है अब भाषा भी बदलेगी। BJP नेताओं द्वारा गेस्टहाउस कांड के मुद्दे को उठाने पर अखिलेश ने कहा यह सब पुरानी बात है। समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। कांग्रेस से दोस्ती पर अखिलेश ने कहा हमारे संबंध अच्छे हैं और आगे भी बने रहेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ┐ÓñÂÓñ¿ 2019 ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓñ¥ Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñàÓñ¼ Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑÇ…