यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में EVM (Electronic Voting Machine) को लेकर विपक्ष हमेशा निशाना साधता रहा है। EVM को लेकर पहले भी सवाल उठे हैं। यूपी के निकाय चुनाव में भी इसके परिणामों को लेकर प्रदेश के दो प्रमुख दलों ने धांधली की आशंका जताई थी। उस समय ये दोनों ही दल अलग अलग EVM के खिलाफ अपनी-अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे।लेकिन अब ये दोनों दल (सपा-बसपा) गठबंधन कर चुके हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने ट्वीट कर एक बार फिर बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग उठाकर EVM बनाम बैलेट का मुद्दा गरमा दिया है।
दरअसल, अखिलेश यादव ने हैशटैग बैलेट वापसी ट्वीट करते हुए कहा कि देश में आज राजनीतिक लाभ के लिए टेक्नालॉजी का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है।
पढ़िए- अखिलेश यादव ने योगी से पूछा बड़ा सवाल, कहा इनका एनकाउंटर…
पढ़िए- मायावती ने बनाया यह मास्टर प्लान, मोदी-योगी सहित कार्यकर्ताओं के उड़े होश
बैलेट पेपर की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर की वापसी ‘स्वच्छ राजनीतिक और जनता में चुनावी-प्रक्रिया में विश्वास की पुनर्बहाली के लिए समय की सबसे पहली मांग है। उन्होंने कहा कि ‘टेक्नलॉजिक्ली लिटरेट’ शिक्षित समाज को आगे आकर चुनावी प्रक्रिया में टेक्नालॉजी का विरोध करना चाहिए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--