मायावती राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की चाल को लेकर करेंगी बड़ा खुलासा, बुलाई प्रेस-कॉन्फ्रेंस

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्यासी की हार के बाद प्रेस-कांफ्रेंस बुलाई है। बताया जा रहा है कि वो शाम 4 बजे लखनऊ में बसपा मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब होंगी। माना जा रहा है कि इस प्रेस-कॉन्फ्रेंस के जरिये लोकतंत्र की जिस तरह से हत्या की गई है उसको लेकर मायावती भाजपा पर निशाना साधेंगी।

गौरतलब है कि कोर्ट से बीएसपी और एसपी के एक-एक विधायकों को वोट न डालने की अनुमति मिलने की वजह से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीमराव आम्बेडकर की हार हुई है। यही नहीं, भाजपा ने इसके लिये बीएसपी के एक विधायक को भी अपने पाले में कर लिया। इस पूरे मामले को लेकर बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि भाजपा ने विधायकों की खरीद फरोख्त करके राज्यसभा चुनाव जीता है।

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी से दुगना वोट पाने वाले बीएसपी के अंबेडकर इस तरह चुनाव हारे

पढ़िए- UP: राज्यसभा चुनाव के नतीजों से सपा और बसपा गठबंधन, बीएसपी अब किसी…

चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव में 2 वोट अवैध घोषित कर दिये। इनमें एक बीजेपी का जबकि दूसरा बीएसपी का है। मत तकनीकी आधार पर रद्द किया गया बताया गया है। इस बात की पुष्टि संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना से करवायी गयी।

पढ़िए- बसपा की हार पर बोले आजम खान, कहा सपा-बसपा का साथ…

समाजवादी पार्टी के विधायक और नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल के वोट पर सपा ने आपत्ति की। नितिन ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने अधिकृत एजेंट को अपना वोट दिखाया लेकिन उस समय कोई आपत्ति नही की गई। इसी प्रकार बीएसपी के अनिल कुमार सिंह पर आपत्ति हुई तो उन्होंने भी अपना वोट दिखाने का दावा किया।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

BSP Óñ«Óñ╣Óñ¥Óñ©ÓñÜÓñ┐ÓñÁ Óñ¿ÓÑç BJP Óñ¬Óñ░ Óñ▓ÓñùÓñ¥ÓñÅ ÓñùÓñéÓñ¡ÓÑÇÓñ░ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñªÓñ▓Óñ┐Óññ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥ÓñÂÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ╣Óñ¥Óñ░Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ¬ÓÑüÓñ▓Óñ┐Óñ©…

Related News