यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
Lucknow ।। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने BJP में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की सपा सांसद जया बच्चन के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि अग्रवाल को इसके लिए तुरंत अपनी गलती मानकर देश (भारत) से माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल, मायावती ने आज एक बयान में कहा कि BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता में ऐसी महिला विरोधी टिप्पणी महिला जगत और देश को शर्मिंदा करने वाली है तथा BJP के शीर्ष नेतृत्व को इसको गंभीरता से जरूर लेना चाहिए। पिछले अनुभवों के आधार पर यह लगता है कि BJP नेतृत्व महिला विरोधी मानसिकता रखने वालों के प्रति गंभीर नहीं है जितना उसे होना चाहिए।
पढ़िए- चाचा शिवपाल से आपसी संबंधों को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा राज्यसभा…
उन्होंने कहा कि जया बच्चन एक सम्मानित नाम है और वह एक सम्मानित परिवार का प्रतिनिधित्व करती है। फिल्म जगत में उनके परिवार का भारी योगदान है, वह एक सांसद भी है। उनके विरूद्ध अग्रवाल की विवादित व महिला-विरोधी टिप्पणी अति निन्दनीय है।
पढ़िए- रामगोपाल यादव को लगा तगड़ा झटका, कहा इन नेताओं के इशारे पर…
आपको बता दें कि बीते दिन BJP में शामिल हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिये सपा की प्रत्याशी जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा था कि सपा ने उनके 40 वर्ष के राजनीतिक अनुभव को उपेक्षित करके फिल्मों में नाचकर अपनी भूमिका निभाने वालों को टिकट दिया है।
पढ़िए- मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान, कहा…मैं Samajwadi…
तो वहीं BJP नेता नरेश अग्रवाल की विवादित टिप्पणी के बाद मंगलवार को राज्यसभा सांसद जया बच्चन पहली बार संसद भवन पहुंचीं। मीडिया ने यहां उनसे अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने बयान पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया। उसके बाद पत्रकारों द्वारा बार-बार सवाल करने पर जया ने कहा कि वो बहुत जिद्दी महिला हैं और जवाब नहीं देंगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--