लखनऊ ।। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि BJP को समझ लेना चाहिए कि वे दलितों के साथ खेलने का प्रयास ना करें वर्ना फिर इनकी भी कहीं वही दुर्गति ना हो जाए जो 1975 की इमरजेंसी के बाद 1977 में कांग्रेस पार्टी की हुई थी। दलितों, गरीबों और आदिवासियों की हाय भाजपा को अगले चुनाव में खत्म और बर्बाद ना कर दे।
पढ़िए- सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश की बैठक में शामिल होंगे प्रोफेसर राम गोपाल और शिवपाल, इन अहम मुद्दों को…
उन्होंने आगे कहा कि जातिवादी व्यवस्था के शिकार दलितों व आदिवासी समाज के लोगों का हर स्तर पर लगातार शोषण व उत्पीड़न जारी है। 02 April को हुए भारत बंद के बाद से तो इन वर्गों के लोगों की हालत और भी ज्यादा ख़राब व दयनीय बन चुकी है।
पढ़िए- भाजपा के इन नेताओं पर अखिलेश-माया की नजर, हो सकते हैं गठबंधन में शामिल
अब ये लोग, अन्य वर्गों के लोगों की तरह अपनी दुःख-तकलीफें व पीड़ा आदि को लेकर कुछ भी आवाज खुलकर नहीं उठा सकते हैं और ना ही उसके विरोध में धरना-प्रदर्शन आदि कर सकते हैं। BJP सरकार द्वारा इन वर्गों पर की जा रही सरकारी जुल्म-ज्यादती के आगे 1975 में लगी ‘इमरजेंसी को भी पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ‘भारत बन्द’ के आंदोलनकारियों को जबरन अपराधी बनाकर उन पर झूठे मुकदमें दर्ज करके उन्हें जेल भिजवा रही है, जो सर्वथा अनुचित है। ख़ासकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि में भाजपा सरकार का सरेआम आतंक व जंगलराज चल रहा है जिसकी हमारी पार्टी कड़े-शब्दों में निंदा करती है।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)