चरखा दांव या रणनीति: मुलायम करेंगे सपा-बसपा गठबंधन के इस प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार!

img

लखनऊ ।। पहले तो सपा से अलग होकर नई पार्टी बनाई। फिर उसके बाद अब शिवपाल यादव ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। ऐसे में बस्ती लोकसभा सीट से घोषित उम्मीदवार रामकेवल यादव ने जीत का दावा करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

प्रसपा उम्मीदवार रामकेवल यादव ने कहा कि जिस शख्स (अखिलेश) ने अपने पिता (मुलायम) को दरकिनार कर पार्टी पर कब्जा कर लिया उस पर जनता कैसे भरोसा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने नेता जी मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद से पार्टी बनाई।

पढ़िए- लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी, बोले- भाजपा…

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सपा संरक्षक नेता जी हमारे पक्ष में प्रचार करें। रामकेवल यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी का काम बस्ती लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाकर सौंप गया है, मैं उसपे खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो शख्स अपने माँ और बाप का सम्मान नहीं कर सकता वो समाज का क्या भला करेगा।

फोटो- फाइल

Related News