लखनऊ ।। Uttar Pradesh सीएम योगी अपने पहली चुनौती के लिए फुल फार्म में नगर आ
रहे है। यह चुनौती यूपी के नगरीय निकाय चुनाव की है। जहां जनता उनके 7 माह के कार्यों को अपनी कसौटी कसेगी।
www.upkiran.org
खबर के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री योगी नगरीय निकाय चुनाव के अपने तूफानी दौरे का आरम्भ करने जा रहे है और उनकी शुरुआत अयोध्या से हो रही है। जहां न सिर्फ सीएम योगी ने अपनी दिवाली मनाई थी बल्कि बीजेपी अयोध्या में पहली बार अपना मेयर भी चुनने जा रही है।
यहां होगी रैली
मंगलवार आज अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी की सभा GIC मैदान में दिन में 1 बजे होगी जिसमें 10 हजार लोगों के लिए परमिशन मांगी है। 14 November को मुख्यमंत्री योगी अयोध्या के अलावा बहराइच और गोंडा में भी सभा का आयोजन करेंगे।
पढ़िए- भाजपा की इस रणनीति से विपक्षी दलों को मिलेगी मात, गुजरात में फिर बनायेगी सरकार
ये है सीएम का पूरा शेड़्यूल
इस नगरीय निकाय चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ कुल 33 सभाएं करेंगे और 14
November को रामनगरी अयोध्या से निकाय चुनाव के प्रचार की शुरूआत करेंगे। फिर 27
November को बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रचार का समापन होगा।
पढ़िए- नोटबन्दी के बाद चर्चा में आये इस व्यक्ति ने PM मोदी को बताया बेरोजगारी दूर करने का तरीका
यहां-यहां सीएम करेंगे प्रचार
14 November अयोध्या,गोंडा,बहराइच,15 November कानपुर, 16 November
अलीगढ,मथुरा,आगरा, 17 November इलाहाबाद, 18 November, मुजफ्फरनगर,मेरठ,गाजियाबाद, 19 November गाजीपुर,देवरिया, 20 November बलरामपुर,बस्ती,गोरखपुर, 21 November जौनपुर,बलिया,मऊ, 22 November वाराणसी, 23 November शाहजहांपुर,फर्रुखाबाद,कन्नौज, 24 November झाँसी,फतेहपुर,लखनऊ, 25 November बाराबंकी,लखीमपुर,बरेली, 26 November मुरादाबाद,सहारनपुर और 27 November कुशीनगर में प्रचार करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--