उत्तर प्रदेश ।। प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। जिसका विपक्ष जमकर मजाक बना सकता है।
सीएम योगी ने आज कहा कि विपक्ष के नकारात्मक रवैये से सार्थक चर्चा नहीं हो पा रही है। सरकार ने आपराधिक तत्वों को रोकने का काम सख्ती से किया है। क्राइम रेट पिछली सरकार से कम है। पिछली सरकार (सपा सरकार) में हत्या रेप की FIR दर्ज नहीं होती थी। हमारी सरकार (BJP सरकार) में हर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए।
पढ़िए- बड़ी खुशखबरी: केंद्रीय कर्चारियों के वेतन-भत्ते को लेकर मोदी सरकार ने किया इजाफा
जल्द होगा 50 हजार करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री आगे कहा कि कानून व्यवस्था पिछले 15 वर्षों में सबसे बेहतर है। इसका प्रमाण इन्वेस्टर्स समिट है। शीघ्र ही 50 हजार करोड़ निवेश की शुरुआत हम और कर रहे हैं।
सरकार ने सख्त कार्यवाही की
सीएम योगी ने कहा कि देवरिया का जो मुद्दा उठाया गया, हमारी सरकार ने कार्यवाही की। 2009 में इसे मान्यता मिली थी तब किसकी सरकार थी किसी से छिपा नहीं। जून 2017 में हमारी सरकार ने ऐसे सब संस्थान बंद करने अनुदान खत्म करने का प्रावधान किया था। हमारी सरकार ने सख्त कार्यवाही की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि बजट का बड़ा हिस्सा खर्च हो चुका। आज अनुदान बजट रखा गया। अटल जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बलरामपुर में KGMU में सेटेलाइट सेंटर, DAB कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए बजट दिया और साथ ही डिफेंस कॉरिडोर के लिए अनुदान मांगों में घोषणा की।

_1799938406_100x75.png)

_882722558_100x75.png)
_30432791_100x75.png)