img

नई दिल्ली ।। गुजरात में चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे है। वैसे-वैसे पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस की तरफ से गुजरात चुनाव का इंटरनल सर्वे करवाया गया, जिसमें कांग्रेस को 120 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

पढ़िए- कांग्रेस की इस रणनीति ने उड़ा दिए BJP के होश, गुजरात गया हाथ से

www.upkiran.org

खबर के मुताबिक, पीएम मोदी के राज्य के एजेंडे को घेरते हुए कांग्रेसी नेताओं ने राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी के घर पर दस जनपथ पर मीटिंग की। इस High Profile Meeting में कांग्रेस गुजरात में बीजेपी के किले को फतेह करने के लिए अपने नेताओं को चुनने की शुरूआत की है और इसका ऐलान 15 नवंबर को होगा।

पढ़िए- BJP के इस मंत्री को नहीं समझ आ रहा जीएसटी का मतलब, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर पैनी नजर गढ़ाए हुए है और एक सोची समझी रणनीति के साथ कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस ने गुजरात की चुनावी मीटिंग करीबन 50 मिनट तक चली। तो वहीं सोनिया गांधी की अध्यक्षता में लगभग 70 प्रत्याशी पर मुहर लगी है हालांकि पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की सूची का इंतजार है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñùÓÑüÓñ£Óñ░Óñ¥Óññ Óñ╣Óñ¥ÓñÑ Óñ©ÓÑç Óñ¿ Óñ¿Óñ┐ÓñòÓñ▓ Óñ£Óñ¥ÓñÅ, Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ GST Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓñ░ Óñ░Óñ╣ÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ½ÓÑçÓñ░Óñ¼ÓñªÓñ▓

--Advertisement--