img

नई दिल्ली ।। गुजरात की सत्ता पर सवार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी आज बानसकांठा के बगडम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर फॉर्म डालेंगे।

पढ़िए- पद्मावती से जुड़े इतिहास को छुपाना चाहती है कर्णी सेना, गाइड भी नहीं बतायेंगे ये सच

www.upkiran.org

दलित नेता जिग्नेश ने आज ट्वीट कर के इसकी जानकारी पक्की कर दी है और वह जिस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है, वो आरक्षित सीट है। साथ ही उन्होंने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है।

पढ़िए- इस महिला का दर्द, जिसे सुनकर भावुक हुये राहुल गाँधी

पढ़िए- VIDEO: हार्दिक ने कहा फर्जी है सेक्स-CD, BJP सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है

बताया जा रहा है कि नेता जिग्नेश के चुनावी घमासान के बीच उतरने से भाजपा को मिलने
वाले दलित वोटों पर सेंध लग सकती है और इसका सीधा लाभ कांग्रेस के खाते में जा पहुंचेगा। तो वहीं दलित और पिछड़े भाजपा के अलावा कांग्रेस को वोट कर सकते हैं।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ¬ÓÑéÓñ░ÓÑìÓñÁ Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò ÓñöÓñ░ ÓñëÓñ¿ÓñòÓÑç Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓññÓñ┐Óñ¿Óñ┐ÓñºÓñ┐ ÓñòÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ░Óñ▓ AUDIO Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñòÓñ░Óñú Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¿Óñ»Óñ¥ Óñ«ÓÑïÓÑ£

--Advertisement--