img

आगरा ।।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव 2019 के चुनाव को लेकर पूरी तरह बेफिक्र हैं। ऐसा उन्होंने अपने एक बयान में खुद बताया है। लेकिन ऐसी क्या वजह है कि वर्ष 2014 लोकसभा व वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से इतनी बड़ी चोट खाने के पश्चात भी 2019 के चुनाव को लेकर पुरी तरह से निश्चिंत है।

दरअसल , आगरा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव कोई नई बात नहीं है।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव की इस सीट से ये दिग्गज नेता लड़ेगा चुनाव, अटकलें तेज

उन्होंने साफ कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सपा को किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है। मुलायम सिंह यादव 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर यह निश्चिंतता अनायास नहीं है।

आपको बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन को लेकर वह पूरी तरह निश्चिंत हैं, क्योंकि वह कांशीराम के साथ इस गठबंधन से सफलता का स्वाद चख चुकें हैं।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव ने आसान की अखिलेश की राहें, BJP की मुश्किलें बढ़ी

धरती पुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह को अच्छी तरह अंदाजा है कि सपा-बसपा गठबंधन की काट न तब भाजपा के पास थी और न अब है। तो वहीं केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों की खराब परफार्मेंस ने भी उनके हौसले बुलंद कर रखे हैं।

फोटोः फाइल

--Advertisement--