World Cup टीम में क्यों हुआ दिनेश कार्तिक का चयन, कप्तान कोहली ने बताई असली वजह

img

नई दिल्ली ।। क्रिकेट का महाकुंभ होने में चंद ही दिनों का वक्त शेष बचा है। World Cup में भाग ले रही सभी 10 टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। BCCI ने भी भारत की World Cup टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें उन्होंने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

BCCI के World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते ही एक बड़ी बहस छिड़ गई है। वो बेहद इस मसले पर है कि ऋषभ पंत को आखिर टीम में जगह क्यों नहीं मिली है। लेकिन BCCI ने ऋषभ पंत को नजरअंदाज करते हुए दिनेश कार्तिक को जरूर World Cup टीम में चुना है।

पढि़ए-World Cup से ठीक पहले सवालों से घेरे में आती कप्तानी को लेकर कोहली ने दिया बड़ा बयान, क्रिकेट प्रेमी हुए हैरान

दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो किसी भी परिस्थिति में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी कर सकते है। दिनेश कार्तिक एक आक्रामक बल्लेबाज है जो मैच फिनिशर की भूमिका भी बड़े अच्छे तरीके से अदा कर सकते है। अभी हाल ही में इस राज से पर्दा विराट कोहली ने उठाया है।

जी हां ‘नवभारत टाइम्स’ रिपोर्ट के अनुसार, इंटरव्यू में विराट कोहली ने बताया, कि दिनेश कार्तिक बेहतरीन खिलाड़ी है और उन्होंने कई मौकों पर मैच फिनिशर की भूमिका निभाई है जिसके चलते World Cup टीम में उनका चयन हुआ है।

फोटो- फाइल

Related News